Thursday 2 June 2016

Latest Stock Trading Tips ; Market Strong as Bulls gear up for Monsoons

"बेहतर मॉनसून के अनुमान से इन स्टॉक्स में तेजी के संकेत, निवेश से उठाएं फायदा" यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर। मार्केट की सटीक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए अभी www.capitalheight.com और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :- 0-830-630-830-8 :-
 
गुरुवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर कहा है कि इस साल मानसून की बारिश सामान्य से अधिक रहेगी। बेहतर बारिश से जहां एक तरफ आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ेगी। वहीं बेहतर उपज से महंगाई काबू में रह सकती है जिससे दरों में कटौती की भी उम्मीद बनी रहेगी। पॉजिटिव संकेतों के देखते हुए कुछ खास शेयरों में जून के महीने में तेजी रहने का अनुमान है। आप भी इन शेयरों में बेहतर रिटर्न के लिए निवेश कर सकते हैं।

निफ्टी छू सकता है 8350 का स्तर :-
डेस्टीमनी सिक्योरिटीज के हेड सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है आने वाले दिनों में मानसून कैसा रहता है इस पर जून सारीज निर्भर रहेगी। महीने के अंत बाजार 8350 तक का ऊपरी स्तर छू सकता है। उसके पहले बाजार में पॉजिटीव मूमेंटम बरकरार रहेगा।

मार्केट में क्यों आएगी तेजी :-
मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि मानसून सीजन में इस बार अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इससे अच्छी फसल होगी और उत्पादन बढ़ेगा। इसका फायदा किसानों के साथ-साथ ग्रामीण इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों को मिलेगा। इसीलिए आने वाले समय में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी दिखा सकते है। 7 जून को होने आरबीआई पॉलिसी में ब्याज दरें 0.25 फीसदी घट सकती है। सस्ते कर्ज से कंपनियों पर कर्ज का बोझ कम होगा और प्रॉफिट में बढ़ोतरी आएगी।

मार्केट के लिए ये हैं चिंताएं :-
घरेलू एनालिस्ट समेत ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स, सिटी और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा समय में इक्विटी मार्केट के सामने सबसे बड़ी चिंताएं चीन की इकोनॉमी को लेकर है। साथ ही ब्रिटेन के भी यूरोपीय संघ से बाहर होने का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा जून में अगर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करता है, तो ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट आ सकती है।

Today Indian Stock Market End at 2016 Closing High

मार्केट की ताज़ा जानकारी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर 9893358233 और हम एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा क्लिक कीजिए हमारी साइट पर www.capitalheight.com

निफ्टी 8200 के पार जाकर बंद, सेंसेक्स 129 अंक उछला :-
अच्छे ग्लोबल संकेतों ने आज घरेलू बाजारों में जोश भरने का काम किया है। तेजी के इस माहौल में आज निफ्टी साल की नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स में भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 26850 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8200 के पार जाने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 11400 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 11195 के स्तर पर बंद हुआ है। सत्र के आखिरी घंटे में खरीददारी लौटने से घरेलू मार्केट साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 129 अंक बढ़कर 26843 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39 अंक बढ़कर 8219 के स्तर पर बंद हुआ है।

मेटल, बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 17570 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

Wednesday 1 June 2016

Stock Today ; Nifty struggles to hold ITC, HUL, Asian Paints laggards

A total of 46 stocks registered a fresh 52-week high in trades today, while 34 stocks touched a new 52-week low on the NSE. The Indian rupee opened higher by 4 paise at 67.41/$ against US Dollar on Thursday as against the previous close of 67.45/$. Dear Stock Market Traders:
Get A Change To Make Profit Of Rs 50k In A Day. Just Give A Missed Call @8306308308 For more visit www.capitalheight.com

The Indian stock market is still slipping away as the Nifty is struggling to hold 8150. The 50-share index is down 17.70 points or 0.2 percent while the Sensex is down 49.18 points or 0.2 percent at 26664.75. About 935 shares have advanced, 1075 shares declined, and 113 shares are unchanged.
Coal India, Hero MotoCorp, Tata Motors, Bharti Airtel and Infosys are gainers while HUL, ITC, Asian Paints, Wipro and Lupin are losers in the Sensex. Oil prices were flat as investors awaited the outcome of an OPEC meeting later in the day in Vienna.
The BSE Mid-cap Index is trading up 0.27% at 11,362, whereas BSE Small-cap Index is trading down 0.06% at 11,157. Tata Motors, Coal India, Infosys, Wipro, M&M, HUL, HDFC Bank, Tata Steel and NTPC are among the gainers, whereas ITC, Bajaj – Auto, L&T, Axis Bank, Cipla, Asian Paints and Sun Pharma are losing sheen on BSE.