Thursday 12 May 2016

Latest Stock Market Premium Tips Services ; इन खबरों में है दम, शेयरों में जरूर दिखेगा असर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर। मार्केट की सटीक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए अभी www.capitalheight.com और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :- 989 3358 233.
शुक्रवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुयी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,790.22 अंक की तुलना में आज 50.28 अंक की गिरावट के साथ 25,739.94 पर खुला।
शुरुआती कारोबार के करीब 10.29 बजे सेंसेक्स 223.83 अंक (0.87%) की कमजोरी के साथ 25,566.39 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 63.85 अंक (0.81%) की गिरावट के साथ 7,836.55 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 2.84% ऊपर 16.7925 पर चल रहा है। 
इन खबरों में है दम, शेयरों में जरूर दिखेगा असर :-
  •  सेंसेक्स 250 और निफ्टी 66 अंक लुढ़का, बैंकिंग और मेटल शेयरों में गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
  •  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 2556 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक गिरकर 7834 पर आ गया है। 
  •  आज के कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे है।
  •  एनएसई पर बैंकिंग और मेटल इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
  •  फिलहाल बैंक निफ्टी एक फीसदी गिरकर 16734 के स्तर पर आ गया है।
  •  वहीं, ऑटो इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है।
  •  जबकि मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
  •  निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
  •  जबकि 6 स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे है।
  •  आज सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में आयशर मोटर्स, डा रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल शामिल है। ये सभी स्टॉक्स 1.5 फीसदी से 4 फीसदी तक लुढ़क गए है।
  •  निफ्टी के टॉप 5 सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करने वाले स्टॉक्स में एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, आइडिया और बीपीसीएल है।  ये सभी स्टॉक्स आधा से 1.5 फीसदी तक उछल गए है।
  •  अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू मार्केट पर दबाव है।
  •  आईआईपी गिरने और महंगाई दर के बढ़ने से भी मार्केट की चिंताएं बढ़ गई है।

3 comments:

Unknown said...

TODAYS PROFIT SUMMARY : BTST KITEX GARMENT 6380

Nifty Tips

Unknown said...

Stock market trading requires updates of each movements. Latest stock market news help traders to make right trading decisions. Epic Research has expert team which are obtaining updates of each movements.

paceresearchindia said...

I am extremely impressed thanks for sharing all information. It is a great post for the people to get the proper information.
Nifty Future Tips