Thursday 2 June 2016

Today Indian Stock Market End at 2016 Closing High

मार्केट की ताज़ा जानकारी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर 9893358233 और हम एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा क्लिक कीजिए हमारी साइट पर www.capitalheight.com

निफ्टी 8200 के पार जाकर बंद, सेंसेक्स 129 अंक उछला :-
अच्छे ग्लोबल संकेतों ने आज घरेलू बाजारों में जोश भरने का काम किया है। तेजी के इस माहौल में आज निफ्टी साल की नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स में भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 26850 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8200 के पार जाने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 11400 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 11195 के स्तर पर बंद हुआ है। सत्र के आखिरी घंटे में खरीददारी लौटने से घरेलू मार्केट साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 129 अंक बढ़कर 26843 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39 अंक बढ़कर 8219 के स्तर पर बंद हुआ है।

मेटल, बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 17570 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

3 comments:

aditi said...

This post covers important updates related to various financial segments. Traders should always learn from these updates. Stock market keeps on fluctuating and every information must be known at the time of trading. Also use accurate stock tips then only you can earn good profit in the market.

Unknown said...

Shopping in metal, banking, auto, capital goods and oil and gas stocks has boosted the market. Nifty metal index has gained 1.9 per cent and auto index 0.5 per cent.Gold and silver tips

Pooja Pariya said...

Thank you for posting the great content…
stock market tips