Wednesday 11 May 2016

Best Indian Stock Trading Tips for DayTrading ; यहां है कमाई ही कमाई के मौके, अब ना चूकें निवेशक

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां Money CapitalHeight बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर, मार्केट की सटीक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए अभी www.capitalheight.com और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :- 989 3358 233.

बाजार में मॉरिशस टैक्स संधि के चलते कल काफी मंदी देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा था कि बाजार एक बार फिर नीचे आएगा। लेकिन भारतीय बाजारों के लिए लंबी अवधि में टैक्स संधि काफी पॉजिटिव है। बाजार में अब भी काफी सकारात्मक संकेत हैं। जब से सामान्य मॉनसून का अनुमान जताया गया है तब से बाजार में अच्छा सुधार देखने को मिला है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 0.5 फीसदी उछलकर 25724 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 0.4 फीसदी मजबूत होकर 7880 के ऊपर आ गया है। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  •      मार्केट दिन की ऊंचाई पर, निफ्टी 7900 के पार
  •     रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 66.63 पर खुला
  •     रुपया 66.40-66.75 की रेंज में कारोबार कर सकता है।
  •      मार्केट में चौतरफा खरीददारी से घरेलू मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 7900 के पार पहुँच गया है ।
  •      एनएसई पर मीडिया इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी है।
  •      फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 25792 पर पहुँच गया है
  •      एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक बढ़कर 7905 पर पहुँच गया है ।
  •      एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक्स में से 47 में खरीददारी देखने को मिल रही है।
  •      निफ्टी के टॉप-5 स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक है।  ये सभी 1-3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।
  •      निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में जी एंटरटेनमेंट, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और अरबिंदो फार्मा है।  ये सभी स्टॉक्स एक फीसदी तक लुढ़क गए है।
  •      आज के लिए निफ्टी पर 7780 और 7750 का अहम सपोर्ट है।
  •      हालांकि चार्ट्स पर निफ्टी में रिकवरी के संकेत मिल रहे है। ऊपर की ओर निफ्टी पर 7890 का अहम रेजिस्टेंस है।
  •      ऐसे में इन्वेस्टर्स एशियन पेंट्स, टीवी-18, एचसीएल टेक, वेदांता लिमिटेड में सौदे बनाकर कमाई कर सकते है।

1 comment:

Unknown said...

Stock market trading brings wider scope for everyone. Invest by using right approach will lead investor to success in the stock market. Traders can earn high returns from commodity market investment by implementing MCX Tips while trading.