Thursday 5 May 2016

Latest Stock Tips with Equity and Commodity Market News

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर। मार्केट की ताज़ा जानकारी और फ्री ट्राइयल्स के लिए अभी क्लिक करें इस लिंक पर :- www.capitalheight.com or call us on 9993066624, 8962429710. 

  •  सेंसेक्स 200 और निफ्टी 50 अंक गिरा, ITC 4% नीचे 
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की कमजोरी के साथ 66.57 के स्तर पर खुला है।
  •  अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू मार्केट दिन के निचले स्तर पर आ गए है।
  •  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 25068 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक गिरकर 7685 पर आ गया है। 
  •  आज के कारोबार में मीडिया इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट है।
  •  निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी के दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 1.2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है,
  •  आईटीसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस, डा रेड्डीज और टाटा स्टील एक फीसदी से तीन फीसदी तक गिर गए है।
  •   भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई आधा फीसदी से एक फीसदी तक उछल गया है।
  •  मिडकैप में शामिल जेपी पावर, एमटेक ऑटो, फोर्टिस हेल्थेकयर, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग 5 फीसदी तक टूट गए है।
  •  रेलिगेयर इंटरप्राइजेज, इंडियन बैंक और हेक्सावयर तीन फीसदी तक गिर गए है।
  •  हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में मार्केट बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आएगा।
  •  आज के लिए निफ्टी पर पहला सपोर्ट 7700-7670 का है।
  •  वहीं, ऊपर की ओर अगर निफ्टी 7780 के ऊपर निकलता है, तो 7830-7850 का स्तर छू सकता है।

No comments: