Sunday 22 May 2016

Best Stock Market Investment Tips Updates ; खबरों वाले शेयर जिन पर आपकी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। जानिए कौन से हैं वो शेयर जिनमें निवेश करके कमाया जा सकता है शानदार मुनाफा। Money CapitalHeight ने शुरू की है मिस्ड कॉल सर्विस सिर्फ़ आपके लिए जो आपके इनवेस्टमेंट्स और ट्रेडिंग को बनाती है खास, मार्केट की ताज़ा जानकारी के लिए क्लिक कीजिए हमारी साइट पर www.capitalheight.com और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर 9893358233. 

हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए बढ़त के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 130 अंक उछल गया है, जबकि निफ्टी 7800 की ओर आगे बढ़ रहा है। 
  • सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक उछला, ITC 4% चढ़ा
  • हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशिया मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
  •  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक बढ़कर 25377 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक बढ़कर 7770 पर है।
  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 11060 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11025 के स्तर पर पहुंच गया है।
  •  एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त आई है।
  •  बीएसई का कैपिटल गुड्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है।
  •  निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 3 फीसदी की जोरदार तेजी आई है।
  •  निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  •  बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 16530 के ऊपर पहुंच गया है।
  •  निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
  •  हालांकि आईटी शेयरों में थोड़ी सुस्ती नजर आ रही है।
  •  बाजार में कारोबार के इस दौरान आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, टाटा पावर, हिंडाल्को, बॉश, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और ल्यूपिन 5.5-0.5 फीसदी तक उछले हैं।
  •  हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला 0.9 फीसदी, एचडीएफसी 0.8 फीसदी, विप्रो 0.5 फीसदी, एनटीपीसी 0.5 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.5 फीसदी और बीपीसीएल 0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
  •  मिडकैप शेयरों में नाल्को, एमआरपीएल, कमिंस, एम्फैसिस और एबीबी इंडिया सबसे ज्यादा 6.5-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं।
  •  स्मॉलकैप शेयरों में उज्जास एनर्जी, पटेल इंजीनियरिंग, टाटा मेटालिक्स, मिंडा इंडस्ट्रीज और एमसीएक्स सबसे ज्यादा 13.4-5.3 फीसदी तक चढ़े हैं।

1 comment:

aditi said...

If you are investing in stock market than it is very important for you that you should be timely aware of market updates to be in a better position to have control on your profit or loss. For live market updates follow epic research.